Aansu Shayari | Aansu Shayari In Hindi

Aansu Shayari In Hindi: When there is pain in the heart, tears come to the eyes. For this status, we have come up with a unique collection of the Latest Tears Shayari, Tears SMS, Aash Shayari, and Tears Status in Hindi and English. Read and share our complete collection of tears poetry.

 

Aansu Shayari | Aansu Shayari In Hindi

Aansu Shayari | Aansu Shayari In Hindi

तेरी आंखो मे समा जाऊगा काजल की तरह,

तू ढूढती रह जाऐगी पागल की तरह

धोखा दिया मुझको धोखा दिया, 

उस पगली ने अपने जाल में फंसा कर मुझको धोखा दिया,

shayari on aansu

shayari on aansu


मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे

मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे

मुझे याद रखना पगली तुम बड़ा पछताओगे

ओ मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे

ओ मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे

मुझे याद रखना पगली तुम बड़ा पछताओगे

Aansu Shayari In Hindi

Aansu Shayari In Hindi


जाने अनजाने में दिल दिया तुझको 

पता नहीं था धोखा देगी मुझको

 तन्हाइयों से दोस्ती…

खामोशियों से बातें करने लगा हूंँ…

इश्क का मारा हूंँ, Dost …

शायद अब पागल बनने लगा हूंँ…

Aansu Quotes In Hindi

Aansu Quotes In Hindi


मुझे छोड़ कर तुम तो बहुत खुश हो मगर, 

ये याद रखना एक दिन तुम, 

मेरे लिए आंसू बहाओगे,

सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया,

खुद को तन्हाई के समंदर मे डुबो दिया,

जो थी मेरे कभी मुस्कराने की वजह,

आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया

Aansu Quotes

Aansu Quotes


मैं जहर तो पी लूं शौक से तेरे खातिर,

मैं जहर तो पी लूं शौक से तेरे खातिर,

पर शर्त यह है सांसो को टूटता हुआ तुम देखो

मैं जहर तो पी लूं शौक से तेरे खातिर,

मैं जहर तो पी लूं शौक से तेरे खातिर,

पर शर्त यह है सांसो को टूटता हुआ तुम देखो

Aansu Status In Hindi

Aansu Status


तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,

आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,

पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,

तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।

तेरे आंसुओं में डूब जाऊं 

तेरे गम में बिखर जाऊं

मुझे कभी भुला मत देना

वरना ऐसा ना हो कि

तुझे याद करते करते मर जाऊं

Aansu Shayari 2 Lines


वो दिल ही क्या जो तेरे मिलने की दुआ ना करे,

मै तुझे भूलकर जिंदा रहू खुदा ना करे

तुमको छुपा रखा है इन पलकों मे,

पर इनको ये बताना नहीं आया,

सोते हुए भीग जाती हैं पलके मेरी,

अब तक दर्द छुपाना नहीं आया।

Aansu Shayari 4 Lines


नज़र अंदाज करते हो तेरी कसम नज़र आना छोड़ देंगे,

घर के आईने में तेरी तस्वीर है तस्वीर किया वो आईना भी तोड़ देंगे,

और ना रह जाये तेरी महोब्बत का एक भी कतरा मेरे सीने में, 

निकालेगे दिल बहार और निचोड़ देंग.

उड़ते बादल में तेरा दुपट्टा नजर आता था, 

बेवफा तूने देखा नहीं मेरे दिल में, 

आज भी तेरे लिए उतना ही प्यार था

Aansu Ki Kimat Shayari

Aansu Ki Kimat Shayari

आईने से रूबरू जब कभी मै होता हूँ,

अपनी बेरुख़ी से ज्यादा… 

तब कहीं मै रोता है….!!

अब तेरी गली में आना जाना है मेरा तू है कि 

नजर अदाज करती हैं

सच बता कि अच्छा नहीं लगता 

क्या किसी और से प्यार करती है

Aansu Shayari In Hindi

Aansu Shayari In Hindi


ना तेरे आने की खुशी। 

ना तेरे जाने का गम। 

बीत गया वो जमाना। 

जब तेरे दिवाने थे हम…

खुद भी रोता है और मुझे भी रूला 

देता है 

ये बारिश का मौसम उसकी याद 

दिला देती है

New Aansu Shayari In Hindi

New Aansu Shayari In Hindi


दिल का टुकड़ा बिखरा बिखरा पलकों में छुपा रखा हूं 

दर्द तो बहुत होता है 

ए मेरे दोस्त पर उसे आंसुओं में बचा रखा हूं

अब तेरी गली में आना जाना है मेरा 

तू है कि नजरअंदाज करती है

सच बता कि अच्छा नहीं लगता

क्या किसी और से प्यार करती है

Aansu Ki Kimat Shayari

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता और इश्क में, 

मरीज को आराम नहीं आता,

अरे बेवफा दिल तोड़ने से पहले,

 सोच लिया होता कि टूटा हुआ दिल,

किसी के काम नहीं आता

ना थके है पाँव कभी

ना ही हिम्मत कभी हारी है 

मैंने देखे है दौर कई

और आज भी सफ़र जारी है

Aansu Shayari In Hindi For Girlfriend

Aansu Shayari In Hindi For Girlfriend


कशिश दिल की हर चीज भुला देती है,

बंद आंखों में भी सपने सजा देती है,

सपनों की दुनिया जरूर सजाए रखना ए मेरे दोस्त,

क्योंकि हकीकत अक्सर सबको रुला देती है

Aansu Shayari Image

मोहब्बत महक से कम नहीं होती,

जिंदगी जन्नत से खत्म नहीं होती,

काश जिसे मैंने चाहा वह मेरे पास होती,

तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती

आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,

तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,

सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,

बस आज तो जी भर के रुला दे कोई।

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,

ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,

देकर वो आपकी आँखों में आँसू,

अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।

Aansu Bhari Shayari

Aansu Bhari Shayari


तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,

आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,

पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,

तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।

हमको खबर भी होने नही दी 

किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा 

अपना बनाना रहा दूर तुने 

औरो के हो जाए ,ऐसा ना छोड़ा

बहूत दर्द होता हैं इस दिल को 

जब कोई तुम्हारा 

तुम्हारे सामने तुम्हारा 

नहीं रहता

Tere Aansu Shayari

आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,

होंटो से कुछ कह नही सकते.

कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,

तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.

अंजाने मे दिल गवा बैठे हम प्यार में 

धोखा खा बैठे हम

उनसें क्या गिला करें भूल तो हमारी थी की 

एक अजनबी से दिल लगा बैठे हम

वो मिल जाती है कहानी बनकर,

दिल में बस जाती हैं निशानी बनकर,

जिनहे हम रखते हैं आँखो में,

जाने वो क्यों निकल जाते हैं पानी बनकर

Aansu Bhari Shayari In Hindi

Aansu Bhari Shayari In Hindi


अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,

एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !!

ऐसी किस्मत लिखा कर आए है कि 

चारो तरफ गमों के साऐ है 

जख्म देना तो गैरों की फितरत है

हमने तो अपनों से ही जख्म पाऐ हैं

Aansu Ki Shayari

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है ,

तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है, 

वफ़ा की उम्मीद  जिन्हें होगी उन्हें होगी,

हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

Dard Aansu Shayari in Hindi

Dard Aansu Shayari in Hindi

ये मोहब्बतों के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं

आप मंजिल की बात करते हो

लोग राहों में छोड़ देते हैं

बो रूठे हुए से लगते है कोई तरकीब बताएं मनाने की 

में जिंदगी गिरवी रख दूंगा आप कीमत बताओ मुस्कुराने 

Aansu Shayari With Photo

हम नहीं जानते थे कि पगली इतना बेवफ़ा निकलेगी। 

ज़िन्दगी भर के वादा कर के अकेला छोर जायगी

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया ।

बात निकली तो हर बात पे रोना आया ।।

किसलिए रोते है हम किसके लिये रोते है ।

बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया ।।

अफसोस तो पूरी जिंदगी रहेगा यार…..

एक ही जिंदगी मिली थी………………..

और उसमें भी तुम ना मिले………

Aansu Shayari With Image

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, 

बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले।

Aansu Par Shayari

हमारे आंसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं, 

इसी अदा से वो दिल को चुराते हैं, 

हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को, 

इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ, 

गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ, 

रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आँसू, 

मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।

Aansu Par Shayari In Hindi

लिखें तो क्या लिखें दिल मदहोश है, 

आँखों से गिर रहा आँसू । 

लेकिन कलम खामोश है

Aansu Shayari Hindi

किसी ने क्या खूब लिखा था कि मुझे छोड़ दो, 

और मुझसे खूबसूरत मिलेंगी और मैंने कहा, 

मुझे और खूबसूरत की जरूरत नहीं, 

बल्कि तुम्हारी जरूरत है

हम भी किसे दिल लगा बेढ़े 

हमें क्या पता था कि वो हम से

मजाक कर रहे है

अंजाने मे  दिल गवा बैठे हम प्यार में 

धोखा खा बैठे हम

उनसें क्या गिला करें भूल तो हमारी थी की 

एक अजनबी से दिल लगा बैठे हम

Aansu Sad Shayari

Aansu Sad Shayari


जब दिल टूटता है सभी कहते हैं

चिंता मत कर तू । मुझसे ज्यादा सुंदर मिलेगी

पर कोई नहीं समझता है जरूरत सुंदर कि नहीं उसकी है

कल भी हम तेरे थे

आज भी हम तेरे हैं

बस फर्क इतना है

“कल अपनापन था”

आज अकेलापन हैं।।

Aansu Shayari Four Line

“खूबियाँ इतनी तो नही हम मे, 

कि तुम्हे कभी याद आएँगे, 

पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर, 

आप हमे कभी भूल नही पाएँगे..”

एक अजनबी से  मूझै ईतना प्यार क्यू है,  

इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यू है,  

उसे पाना शायद मेरी किस्मत में नहीं, 

फिर हर मोङ पर उसी इन्जार क्यू है

प्यार करके तूझे दिल से मिटाना मूसकिल था 

आसान लगा तूझे याद करके मर जाना

 क्यू की भूल के तूझे जि पाना मुश्किल था

Khoon Ke Aansu Sad Shayari

टूटा हो दिल तो दुःख होता है

करके मोहह्बत ये दिल रोता है |

दर्द का एहसास तो तब होता है आपको……

जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है

तेरा प्यार ही मेरी जान है शायद इस हकीकत से तु अनजान है,

मुझे खुद नहीं पता मैं कौन हूं क्योंकि तेरा प्यार ही मेरी पहचान है

जिन्दगी आप बिन उलफत सी लगती है

एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है

पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है

हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है

Aansu Shayari In English

Na hogi kisi aur se itni mohabbat ye mera vada hai 

Kyo ki is dil ko teri jarurat had se Bhi jayda hai

Teri to fidrat thi sabse muhabt karneki 

ham bewjah khud KO khusnsib samjhane lage

Log khte hai ki tumhari aakye itni khub Surat kiu hai. 

mene kha tej baris ke bad mosam aksar khubsurat hota hai

Dekha Tum Ko Jab Se hai ,

Ek Baat Dil Me Tab Se Hai,

Mil Jaye Mujhko Pyar Tera Aur Bas 

Mangana Nahi Kuchh Rab Se Hai

Jinki yad me ham divane ho gaye,

vo hami se begane ho gaye,

Ab unhe talash hai naye dost ki,

Kyuki ham purane ho gaye

Wo Bewafa Hai To Kya mat Kaho Bura usko

 woh Jahan Bhi Rahe jiske sath khush rakhe khuda usko

Dua Mangi Thi aashiyane Banane Ki Chal Padi aandhiyan Jamane ki mera dard Koi Nahin samajh Paya ki Aadat thi muskurane ki

Har roj tadapta hai dil

tere intzar me…

Aansu bankar gir jata hai

tere hi pyar me…

Hajaro Ashq Meri Aankhon ki Hirasat Me the,

Aur fir Teri yaad Aayi unhe Jamanat Mil gayi

Gam mila to Ro Na sake, Khushi Mili tu muskura Na sake,

Jindagi bhi jindagi kya jise chaha use pa Na sake

hamari dosti ke Chirag ko Jala Ke Rakhna Hamare Dil Koi Phool Ko Khila Ke Rakhna Hum Rahe Ya Na Rahe Hamare liye Apne dil mein thodi si jagah Rakhna

hamari dosti ke Chirag ko Jala Ke Rakhna Hamare Dil Koi Phool Ko Khila Ke Rakhna Hum Rahe Ya Na Rahe Hamare liye Apne dil mein thodi si jagah Rakhna

Jab Jab Teri Yaad Aati Hai Tu mere Aankhon Se Aansu nikalne Lagte Hain jab Main Apni Aankhon Se puchta Hoon Ki Tu Rota kyu hai to jawab Dete Hain Ki Yad Tum karte ho aur Rona Mujhe padta hai

Aansu Shayari Photo

Aansu Shayari Photo

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी, 

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी, 

कुछ मांगकर तो देखो हम से, 

सारी जिंदगी तेरे नाम होगी

जब मुझे तुम पर भरोसा था

तब तुम किसी और  पर मरते थे 

जब तुम्हे भरोसा हुआ मुझ पर  

तब हम किसी और पर मरते थे

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा 

ये मुसाफिर किसी राह में छूट जाएगा 

जब तक जिंदा हूं बात कर लिया करो 

क्या पता खुदा हम से कब रूठ जाएगा

Mere Aansu Shayari

Mere Aansu Shayari

सबनम से क्या फूल खिले

जब तक बरसात न हो

तेरी तस्वीर से क्या दिल बहले जबतक

मुलाकात न हो

मुझको लूट कर जाने वाले चले गए, 

मेरी आँखों से नींद चुरा कर ले गये, 

मोहब्बत की दिल से… तो आँसू गिरे, 

लोग उन्हें मोती समझकर उठा ले गये।

Aansu Ki Shayari In Hindi

Aansu Shayari | Aansu Shayari In Hindi | Shayari On Aansu

तलाश मेरी थी और भटक रहा था ओ

दिल मेरा था धड़क रहा था ओ

प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है।।

आँशु मेरा था और सिसक रहा था ओ

मारने वाले तो एक दिन बिना बताये मर ही जाते है।

रोज तो ओ मरते है । जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है।।

Shayari On Aansu In Hindi

किसी शायर ने कहा था

मोहब्बत ना करना।

लेकिन हो जाए तो

इंकार भी ना करना ।

निभा सको तो ही

मोहब्बत करना ।

वरना किसी की

जिंदगी बर्बाद मत करना ।

Yadon ki kimat woh kya jaane Jo yadon ko mita diya karte Hain,

Yadon ki kimat unse puchho Jo yaadon ke sahare Jiya karte Hain

आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,

तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,

सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,

बस आज तो जी भर के रुला दे कोई।

मत फेंक पानी में पत्थर उसे भी कोई पीता होगा

मत हो जिंदगी में उदास तुम्हें भी कोई देखकर जीता होगा

Aansu Shayari | Aansu Shayari In Hindi | Shayari On Aansu


आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है, 

सॅकी चाहत तो सदा बेज़ुबान होती है, 

प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना, 

सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है.

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,

आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,

जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,

मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।

बस्ती मे मेरी उससे पहली मुलाकात हुई

क्या बताऊँ दिल में हलचल बार बार हुई

जोरो से धडकने लगा मेरा दिल 

फिर ऐसा लगा जैसे बारिश बार बार हुई

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,

आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,

जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,

मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।

आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,

तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,

सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,

बस आज तो जी भर के रुला दे कोई।

भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,

इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,

हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी कई रातें,

जब तक आँसू ना बहे दिल को आराम न आया।

कभी बरसात का मज़ा चाहो,

तो इन आँखों में आ बैठो,

वो बरसों में कभी बरसती है,

ये बरसों से बरसती हैं।

कौन कहता है कि 

आंसुओं में वज़न नहीं होता, 

एक भी छलक जाता है 

तो मन हल्का हो जाता है ।

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे, 

आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे, 

ये दिल भी कितना अजीब है कि, 

रोये हम तो वो और भी याद आने लगे ।

ये तो अच्छा है कि आँसू बे रंग हुआ करते है, 

वरना रातों को भीगे तकिये सारे राज़ खोल देते।

वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे, 

जिस पर वो कश्ती चलाते रहे, 

मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी, 

इसलिए हम आंसू बहाते रहे।

Post a Comment

0 Comments