Akad Attitude Status Shayari in Hindi
बादशाह की गली में आके उसका पता नहीं पूछते,
ग़ुलामो के झुके हुए सर खुद बा खुद रास्ता बता देते है।
दुशमन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गई।
मैं थोड़ी Moody हूँ नखरे वाली भी हूँ पर,
ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ।
मतलबी लोगों से अगर दूर रहो तो,
ज़िन्दगी इतनी बुरी भी नहीं है।
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
Akad Status Hindi Shayari 2021
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
वो पगली पूरी लाइफ अपनी Image बनाने में रह गई
और हम पूरी गैलरी बना गए।
हैसियत तो इतनी हैं की..
जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है।
भाभी किसकी बनेगी,
ये तो वक़्त आने पे बताएँगे,
लाइन तुम मार लो बेटा,
पटा कर हम ले जाएँगे।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
Akad Attitude Hindi Status
हैसियत तो इतनी हैं की,
जब आंख उठाते हैं तो,
नवाब भी सलाम ठोकते है।
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी।
इश्क़ तो पागल लोग करते हैं
हम तो सेटिंग
बिगाड़ने में एक्सपर्ट हैं।
शरीफो की शराफत और हमारा कमीनापन
किसी को अच्छा नहीं लगता।
मेरी मोहब्बत का अंदाजा मत लगाना मेरी जान
हिसाब मैं लूंगा नहीं, और चुकता तुम कर नहीं पाओगी।
Status on Akad Shayari in Hindi
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।
जितना तेरा दिमाग़ खराब होता है ना,
उतना तो मे घर छोड़ कर आता हूँ।
हिसाब अपनी मोहब्बत का मैं क्या दूँ,
तुम अपनी हिचकियो को भी कभी गिना करो।
सरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर ज़माना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं।
तूफ़ान भी आना ज़रूरी है ज़िन्दगी में तब जाकर पता चलता है कि,
कौन हाथ छुड़ाकर भागता है और कौन हाथ पकड़कर भागता है।
जिगर वालो का डर से कोई वासता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ पर रास्ता नहीं होता।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।
0 Comments