2 Line Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari 2 Line in Hindi:- यहाँ इस पोस्ट में सैड शायरी स्टेटस दो लाइन हिंदी में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में अच्छे अच्छे उदासी पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 20+ Sad Shayari 2 Line in Hindi लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।

Sad Shayari Status 2 Line in Hindi

Sad Shayari Status 2 Line in Hindi

मैं हूँ दिल है तन्हाई है,

तुम भी होते अच्छा होता।

सारे दर्द मेरे तै ऐ दे दिए

भोले इतना भरोशा मेरे पै।

मैं कैसे मान लू की वो,

किसी और को चाहती है।

तू अधूरी मोहब्बत तो कर,

वादा मैं पूरा इश्क़ दूंगी।

अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,

जब देखा उसे रोता किसी और के लिए।

Sad Shayari 2 Line in Hindi

Sad Shayari 2 Line in Hindi

वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,

और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई।

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,

ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।

सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,

जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।

तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं,

बस इश्क की फितरत है बे-वजह होना।

मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर,

किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा।

Sad Status 2 Line in Hindi

Sad Status 2 Line in Hindi

सब सितारे दिलासा देते हैं,

चाँद रातों को चीख़ता है बोहत।

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,

जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,

मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की।

आज शायरी नहीं बस इतना सुन लो,

मैं तनहा हूँ और वजह तुम हो।

बस दिल उदास है,

वैसे तो ठीक हूँ मैं।

2 Line Sad Shayari Status Hindi

2 Line Sad Shayari Status Hindi

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,

न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर।

कभी कभी मेरा दिल थक जाता है,

तुम्हारा इन्तजार करते करते।

वो करते है मोहब्बत की बात,

लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,

जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,

उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।

2 Line Sad Shayari Hindi

2 Line Sad Shayari Hindi

मैं तो बस ज़िंदगी से डरता हूं,

मौत तो एक बार मारेगी।

वो बुरे वक़्त की तरह बहुत,

कुछ सीखा कर चली गयी।

काश तुम कभी जोर से गले लगाकर,

कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।

उसने जी भर के मुझे चाहा,

फिर हुआ यूँ की उसका जी भर गया।

माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे–धीरे,

तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है।

इसे भी पढ़े:-

                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे

Post a Comment

0 Comments