RIP General Bipin Rawat status { best whatsaap status, quotes, shardhanjali status} — Shayari Dhamaka

Bipin Rawat

Hello dosto aaj Ham is Page pr General Bipin Rawat shardhanjali status,rip status, quotes, Shayari, facbook status, Instagram status with image etc. Share krege.

Shardhanjali status :-

आखिरकार बुरी खबर आ ही गई है। जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है

 

Bipin Rawat shardhanjali status

हालांकि कुछ भी आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आपका दर्द अचानक कभी बस यूँ ही जी रहा हु ।
ॐ शांति!

Bipin Rawat

जाने वाले कभी नहीं जातेयादें आती है और आदतें जिन्दा रखती है

Read more..

Best rip status

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

 

वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं

 

अटल है इक दिन हर कोई
दुनियाँ को छोड़कर जाएगा
यह मानव शरीर भी नश्वर,
पर यूँ असमय किसी का जाना
अन्याय सा लगता है ईश्वर ।।
वेदप्रकाश वेदांत.         

 Rawat rip status

परिवार में हुई दुःखद घटना के बारे में मुझे आज ही पता चला । सुन कर बहुत दुःख हुआ । ईश्वर आपको और परिवार वालों को शक्ति और हिम्मत दे । श्रद्धांजलि स्लोगन

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं

Post a Comment

0 Comments