!! जिसने प्यार नहीं किया
उसने लाइफ नहीं जिया !!
प्यार न बड़े काम का चीज है
मतलब
सोओ तो स्माइल से जागो तो स्माइल से
इश्क में हमारी बस इतनी सी कहानी है
तुम मिले नहीं हम किसी और के हुए नहीं !!
जिंदगी ने मर्ज का एक बढ़िया इलाज बताया
वक़्त को दवा और मतलबियों से परहेज़ बताया
बड़े अजीब लोग हैं
सब फुर्सत में बैठे हैं
लेकिन
वक़्त किसी के पास नहीं !!……
तुमसे मिलने के लिए मैंने
पुख़्ता इन्तज़ाम किए हैं….
ख़्वाब, ख़्याल और तसव्वुर तीनों ही तुम्हारे नाम किए हैं..!!
0 Comments